Wow Carnival Paschim Vihar Mela 2024 – मेले की पूरी जानकारी

Wow Carnival Paschim Vihar Mela 2024 - मेले की पूरी जानकारी

दिल्ली के पश्चिम विहार में लग गया है Wow Carnival Paschim Vihar Mela 2024. इस मेले में आपको बहुत कुछ ख़ास देखने को मिलेगा जिसे देखकर आपके पैसे वसूल हो जायेंगे. पश्चिम विहार में कहाँ लगा है टाइमिंग क्या है लास्ट डेट और मेले में क्या क्या आप एन्जॉय कर सकते है आपको इस मेले के बारे में पूरी जानकारी इस आर्टिकल में मिलेगी.
Wow Carnival Paschim Vihar Mela 2024 - मेले की पूरी जानकारी

कैसे पहुंचे Wow Carnival Paschim Vihar Mela 2024

Wow Carnival Paschim Vihar Mela पश्चिम विहार के भेरा एन्क्लेव के दशहरा ग्राउंड में यह मेला लगा हुआ है यह मेला आपको Radisson Blu Hotel के बिल्कुल साथ में लगा हुआ है मेले के सबसे नजदीकी मेट्रो स्टेशन पीरागढ़ी मेट्रो स्टेशन है मेट्रो स्टेशन से 1 किलो मीटर की दूरी है आपको बैटरी रिक्शा करके आना होगा.
Wow Carnival Paschim Vihar Mela 2024 - मेले की पूरी जानकारी

Wow Carnival Paschim Vihar Mela 2024 मेले की टाइमिंग, एंट्री फीस और कब से मेला लगेगा

यह मेला दिनांक 30 मई 2024 तक लगेगा और आप इस मेले को एन्जॉय करने के लिए शाम 5 बजे से रात 12 बजे तक आ सकते है. मेले में एंट्री फीस रखी गयी है आपको इस मेले में एंट्री के लिए 100 प्रति व्यक्ति देने होंगे जिसमे आप फिश टनल देख पाएंगे और साथ ही पूरा मेला घूम सकते है लेकिन झूलों और बाकि चीजों के पैसे आपको अलग से देने होंगे.

Wow Carnival Paschim Vihar Mela 2024 में पर्याप्त Parking की सुविधा है

इस मेले की लोकेशन बहुत ही बड़ी है लोकेशन बड़ी होने के कारण पार्किंग मेले पार्क में ही है आपको ज्यादा दूर जाने की जरुरत नहीं है. मेले की पार्किंग paid पार्किंग है यहाँ आप बाइक, स्कूटर, कार पार्क कर सकते है. बाइक और स्कूटर के लिए 20 रूपये और कार के लिए 50 रूपये पार्किंग चार्ज है.
Wow Carnival Paschim Vihar Mela 2024 - मेले की पूरी जानकारी

Selfie Point की भरमार है Wow Carnival Paschim Vihar Mela 2024 में

इस मेले की एक खास बात और है कि यहाँ आपको बढ़िया बढ़िया सेल्फी पॉइंट स्टार्टिंग से ही देखने को मिलेगे Wow Carnival लिखा हुआ मिलेगा, तितली, आइफ़िल टावर, बुर्ज खलीफा, यूनिकॉर्न, इनके आलावा लगभग 10 और point है जहाँ आप फोटो खिंचवा सकते हैं
Wow Carnival Paschim Vihar Mela 2024 - मेले की पूरी जानकारी

Wow Carnival Paschim Vihar Mela 2024 में शानदार फिश टनल

Wow Carnival में एंट्री करते ही आपको सबसे पहले अंडरवाटर फिश टनल एक्वेरियम दिखेगा. पोस्टर में काफी बड़ी बड़ी मछलियाँ लगाई गयी है एंट्री करते ही आपको यहां पर काफी ज्यादा एक्वेरियम देखने को मिलेंगे बड़े-बड़े भी हैं बीच में और साइड पर थोड़े छोटे-छोटे हैं तो यहां पर आपको अलग-अलग मछलियां देखने को मिलेंगी छोटी से लेकर बड़ी मछली मिल जाएगी आपको यहां पर देखने को तो एक बार आपको यहां की सारी मछलियां देख सकते है यहां का अंडर वाटर फिश टनल एक्वेरियम बड़ा एक्वेरियम है अंडर वाटर फिश टनल एक्वेरियम में बहुत ही बड़ी-बड़ी मछलिया आपको देखने को मिलेंगी यहां पर आपको बड़ी बड़ी शार्क मछली देखने को मिलेगी.
Wow Carnival Paschim Vihar Mela 2024 - मेले की पूरी जानकारी Wow Carnival Paschim Vihar Mela 2024 - मेले की पूरी जानकारी

Wow Carnival Paschim Vihar Mela 2024 में शोपींग, गेम्स, झूले और भूत बंगला भी है

मेले के अंदर आपको काफी कुछ खरीदने को मिल जाएगा यहां पर किताबें, सीनरी वगैरह भी खरीद सकते हैं और यहां पर 20 रूपये में सेल भी लगी हुई है 20 रूपये में कोई भी चीज ले सकते है यहां पर स्विंग झूला, टावर झूला, राउंड झूला, रेंजर झूला, कोस्टर राइड, स्ट्राइकिंग कार, ब्रेक डांस वाला झूला, मिकी माउस का बैलून, बच्चों के लिए कई प्रकार के झूले लगे है. झूलों की टिकट की बात की तो छोटे झूले की 50 की टिकट है और जो बड़े झूले हैं उनकी 100 की टिकट है
Wow Carnival Paschim Vihar Mela 2024 - मेले की पूरी जानकारी Wow Carnival Paschim Vihar Mela 2024 - मेले की पूरी जानकारीWow Carnival Paschim Vihar Mela 2024 - मेले की पूरी जानकारी

Wow Carnival Paschim Vihar Mela 2024 में खाने के स्टाल लगे है

मेले में भेलपुरी मिल जाएगी स्मोक बिस्किट खा सकते हैं ड्राई फ्रूट्स वगैरह भी मिल जाएंगे, पानी, कोल्ड ड्रिंक्स, पिज्जा, आइसक्रीम, फ़ास्ट फ़ूड, चुस्की, छोले भठूरे, पाँव भाजी आप खा सकते है
Wow Carnival Paschim Vihar Mela 2024 - मेले की पूरी जानकारी

Wow Carnival Paschim Vihar Mela 2024 में जाने से पहले इन बातों का रखे ध्यान

  • वीकेंड और छुट्टी वाले दिन इस मेले में जाने से बचे आपको इस मेले में शनिवार और रविवार या किसी छुट्टी वाले दिन नहीं जाना चाहिए क्योंकि छुट्टी वाले दिन इस मेले में अत्याधिक भीड़ होगी.
  • 3 साल से छोटे बच्चों को मेले में न लाये मेले में बच्चे खो सकते है बच्चे चोरी हो सकते है.
  • अपने कीमती सामान जैसे सोना चांदी के आभूषण पहनकर मेले न जाये आपके साथ हादसा हो सकता है
  • ज्यादा कैश पर्स में न रखे मेले में चोरी होना आम बात हो गयी है आपको ज्यादा पैसा कैश लेकर नहीं जाना है मेले में शॉपिंग के लिए भी ऑनलाइन पेमेंट paytm या phonepe QR scanner code के माध्यम से पेमेंट कर सकते है.

दिल्ली के बारे में और जानकारी के लिए आप हमारी वेबसाइट से जुड़े रहे Bell नोटिफिकेशन को allow करें

<< Share this post >>

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Picture of Manoj Kumar

Manoj Kumar

Hello, Myself Manoj Kumar. I am professional content writer. Currently associate with delhiupdates24.com